Poco M6 5G Launch Date in India, जल्द लांच होने वाला हैं POCO का तगड़े फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन

Himanshu Gupta
2 Min Read

Poco M6 5G Launch Date in India: POCO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लेकर आ रही हैं। POCO स्मार्टफोन यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर हो चुका है। Poco ले कर आने वाला है। पोको यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं विस्तार से इस POCO स्मार्टफोन के बारे में

POCO M6 5G Launch Date in India

Poco M6 5G इस सप्ताह भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। Xiaomi सब-ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से एक नया M सीरीज फोन लॉन्च करने की घोषणा की है। पोको ने एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया गया है।

Poco M6 5G Launch Date in India

Poco M6 5G को 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ देखा गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें सामने की तरफ वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच है। Poco M6 5G पिछले साल लॉन्च हुए Poco M5 के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च होगा। इसके Redmi 13C 5G के रीब्रांडेड संस्करण के रूप में आने की अफवाह है।

Poco M6 5G Launch Date in India

पोको (POCO) कंपनी ने अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल से एक टीजर शेयर करते हुए लिखा है की यह फ़ोन 22 दिसंबर 2023 को लांच हो जायेगा 22 दिसंबर को 12:00 बजे POCO M6 5G को आप e-कॉमर्स कंपनी Flipkart से खरीद पाएंगे।

POCO M6 5G Display

पोको (POCO) M6 5G स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंच बड़े साइज में IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। पिक्सल साइज 720 x 1600, पिक्सल डेंसिटी (260 ppi) का है। इसके अलावा इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट, 450 Nits का स्क्रीन ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है। स्क्रीन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। Vivo S Series के लिए यहाँ क्लिक करें

Share This Article
Leave a comment