Hyundai Creta Facelift 2024 ADAS के साथ नए साल में धमाकेदार अंदाज में लॉन्च होने को तैयार

Himanshu Gupta
5 Min Read

Hyundai Creta Facelift Design

Hyundai Creta Facelift 2024 : हुंडई मोटर्स ने भारत में अपने सबसे पॉपुलर एसयूवी Creta को नए साल के शुरुआत में नए अवतार में लाने जा रही है। जो ADAS के साथ साथ कई आधुनिक तकनीकों से लैस होगी, इस नए फीचर्स के साथ इस मिड साइज एसयूवी का इंतेजार भारतीय मार्केट में काफी समय से है।

Hyundai Creta Facelift Launch Date In India

नए साल के शुरुआत में भारतीय बाजार में धमाका करने को तैयार हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की तारीख 16 जनवरी 2024 बताई जा रही है। जो काफी बदलाव के साथ भारतीय बाजार में आने को तैयार है। लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है केवल कयास लगाए जा रहे है की नए साल के Q-1 में लॉन्च हो सकती है।

Hyundai Creta Facelift

क्या है फीचर्स ? (Features)

फीचर्स की बात करे तो काफी कुछ नया देखने को मिलेगा जिसमे नए फ्रंट एंड ग्रिल जो हुंडई टक्सन से प्रेरित एक नई ग्रिल, नए एलईडी हेडलैप, और नया बम्पर भी शामिल है। तथा साइड प्रोफाइल को सेम ही रखा गया है और इसके साथ ही इसके सामने की तरफ नई क्रोम फिनिसिंग के साथ नया सिल्वर स्पीड प्लेट और नया फोग लाइट भी मिलने वाला है जो ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली है

Exterior

और परिवर्तन की बात करे तो इसके पहिए (18 inch) को भी अपडेट किया गया है और पीछे की तरफ एक नए प्रकार के कनेक्टेड एलईडी टेललैंप के साथ डायनेमिक टर्न इंडिकेटर और स्पॉइलर के साथ स्टॉप लैंप मिलने की उम्मीद है और एक फ्रेश बंपर है। वर्तमान वर्जन की तुलना में इस नई जनरेशन हुंडई क्रेटा की रोड प्रेज़ेंस अधिक होने वाली है।

Interior Changes

2024 के क्रेटा के इंटीरियर में बदलाव की बात करे तो इसमें अहम बदलाव जैसे इंफोटेनमेंट सिस्टम(10.25inch), इंस्ट्रूमेंट कलस्टर(10.25inch), स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट जिसमे ठंडी तथा गर्म हवा के साथ, के अपडेट शामिल है।

Interior

तगड़े Safety Features ADAS (Level – 2)

सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो सबसे महत्वपूर्ण अपडेट ADAS (Level 2) जो मौजूदा समय में हुंडई वेरना में उपलब्ध है, जिससे ड्राइवर तथा गाड़ी की सुरक्षा और बढ़ जायेगी। इस फिचर का इंतेजार creta लवर्स को काफी दिनों से था, जो अब उनको 2024 की creta facelift के साथ देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही सुरक्षा में और इजाफा करते हुए 6 airbag, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा मिलने वाला है

ADAS (Leval 2)

Kaisa Hai Engine

नई हुंडई क्रेटा कई इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में आने वाली है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे साझा की गए है जहां आप देख सकते है जिसमे तीन विकल्प दिए गए है।

Engine

Specification1.5L Petrol1.5L Turbo Petrol1.5L Diesel
Power (PS)115160116
Torque (Nm)144253250
Transmission6-speed MT, CVT6-speed MT/ 7-speed DCT6-speed MT/ 6-speed AT

Price In India

प्राइस की बात करे तो मौजूदा माडल की कीमत 10.87 लाख रूपये से 19.20 लाख रूपये (Ex. Showroom) के बीच है, 2024 में creta में अत्यधिक बदलाव के साथ आने पर इसकी कीमत में भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

Creta Facelift Rivals

लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor से होने वाला है।

हालाँकि क्रेटा एक शानदार SUV है जो भारतीय बाजार में लम्बे समय से no.1 SUV बनी रही है। इसलिए हुंडई क्रेटा के इन नए बदलाव के साथ आने पर भारतीय बाजार में तहलका मचाने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसी ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे|

Share This Article
1 Comment