Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी vs विवेक बिंद्रा कंट्रोवर्सी में फिर एक नया मोड़ आया इस बार संदीप माहेश्वरी जी ने अपने यूट्यूब चैनल पे एक वीडियो पोस्ट करते हुए विवेक बिंद्रा की पोल खोल दी और उनके धमकी का जवाब दिया। संदीप माहेश्वरी ने इस स्कैम के बारे में लोगो को जागरूक भी किया और अलर्ट रहने को कहा। संदीप माहेश्वरी ने कहा जिसको भी अगर लीगल एक्शन जरूरत पड़ी तो ओ खुद सहायता प्रदान करेंगे
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy :अपने यूट्यूब चैनल को क्या करने वाले है ?
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी ने अपने इस वीडियो में बहुत ही अच्छे तरीके से इस स्कैम के बारे में लोगो को समझाया तथा लोगो से अपील की ओ ऐसे किसी भी स्कैम से बचे इसके लिए संदीप माहेश्वरी ने सबको जागरूक भी किया और अपने वीडियो में ये भी बताया कि किसी भी बच्चे को अगर लीगल एक्शन की जरूरत पड़ी तो ओ सहयोग करेंगे। और उसके सहयोग के लिए देश की सबसे अच्छी लीगल फर्म को चुनेंगे और इस काम में अगर ज्यादा पैसे लगते है तो ओ अपने यूट्यूब चैनल को मोनोटाइज करेंगे पैसे इक्कठा करने के लिए जिससे वह उन बच्चो को सहयोग कर सके ।
खुलकर बोला विवेक बिंद्रा पर हमला
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी ने अपने नए विडियो में विवेक बिंद्रा पे खुलकर जबरजस्त तरीके से हमला बोला है। जिसमे संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा का नाम लेकर उनकी वीडियो दिखा कर लोगो को समझाया है कैसे ये लोग नवजवानों को लूट रहे है। और इन्हे फसाकर अपना धंधा चला रहे हैं। संदीप माहेश्वरी ने इस स्कैम से जुड़ी सभी जानकारी लोगो को बताई तथा क्या क्या लीगल एक्शन लिया जा सकता है ये भी बताया और गवर्मेंट के नियमो को भी समझाया।
संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) ने अपने फैंस से क्या करने की अपील की
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी ने इस वीडियो में काफी महत्वपूर्ण बातो को बताया है और यह भी कहा है की अगर सच में आप भी कुछ सहयोग इन बच्चो का करना चाहते है जो इस स्कैम में फसे है तो आप सभी इसी वक्त से जब आप मेरी वीडियो देख रहे होंगे तो ‘#STOPVIVEKBINDRA को ट्रेंड कराएंगे चाहे जहां भी X (Twitter) , Instgram, Facebook या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो।
संदीप माहेश्वरी vs विवेक बिंद्रा विवाद क्या है
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: जाने माने दो मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा एक वीडियो को लेकर यूट्यूब पर भिड़ गए थे। कई दिनों पहले छिड़ी बहस अभी तक जारी है। यूट्यूब कम्युनिटी के दो बड़े दिग्गजों के बीच मल्टी लेवल मार्केटिंग के मुद्दे को लेकर बड़ी और तीखी बहस छिड़ी है। जाने माने यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है।
तगड़ी फीस लेकर भी बिजनेसमैन की जगह बना रहे सेल्समैन
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: इस वीडियो में लड़का बताता है कि बिजनेसमैन की जगह पर वो सेल्समैन बना रहे हैं. माइंड को डायवर्ट करने का काम किया जाता है और उनके प्रोडेक्ट को सेल करने का काम सिखाया जाता है। कोर्स की फीस 50 हजार देकर उसको ज्वाइन किया।
इसी तरह से कुछ दूसरा लड़का भी वीडियो में कई बातों का खुलासा करता है। उसने भी 35 हजार रुपए देकर कोर्स ज्वाइन किया। इसमें बिजनेसमैन बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। 35 हजार रुपए देकर भी उसको अभी तक एक रुपए की कमाई नहीं हुई। कस्टमर को झूठा झांसा देकर फंसाया जाता है। इसका पूरा माजरा उस समय समझ आता है जब वो कोर्स ज्वाइन कर लेता है।
संदीप महेश्वरी के वीडियो को देखकर विवेक बिंद्रा परेशान
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: इस सभी के बाद से संदीप महेश्वरी काफी हैरान हैं। उनका मानना है कि कोई बड़ा स्कैम इसको लेकर चल रहा है। इस वीडियो को देखकर यूट्यूबर डॉ. विवेक बिंद्रा बहुत परेशान हैं।
जबकि महेश्वरी ने अपने वीडियो में किसी के नाम या यूट्यूब चैनल का जिक्र तक नहीं किया है। बावजूद इसके वो यूट्यूब पर संदीप महेश्वर से इस वीडियो को लेकर तीखी बहस में भिड़ गए हैं। वह इस बात की सफाई भी देर रहे हैं कि दर्शकों के मन में मुझको लेकर कोई असमंजस है तो मैं आपके शो में आकर खुली चर्चा करने को तैयार हूं। मैं, आपको इसकी खुली चुनौती देता हूं अगर आप में हिम्मत है तो सामना करें।
कौन है Sandeep Maheshwari?
Sandeep Maheshwari एक बहुत ही लोकप्रिय Motivational Speaker, YouTuber और Entrepreneur (उद्योगपति) है। संदीप महेश्वरी अपने मोटिवेशनल वीडियो के कारण यूट्यूब और सोशल मीडिया के ऊपर फेमस है, उनके मोटिवेशनल वीडियो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं वह अपने यूट्यूब चैनल को मोनोटाइज भी नही किए हैं जहां से वह करोड़ों कमा सकते है इसलिए लोग उन्हें और भी पसंद करते हैं।
कौन है Vivek Bindra?
Vivek Bindra भारत में लोकप्रिय YouTuber, Motivational Speaker और Entrepreneur हैं जो कि Bada Business कंपनी के फाउंडर भी है। विवेक बिंद्रा अपनी अनोखे अंदाज में बिजनेस वीडियो और मोटिवेशनल वीडियो के कारण यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध है, लोगों को उनकी बिजनेस से जुड़ी वीडियो बहुत और उनका समझने और बोलने का तरीका ज्यादा पसंद आता है और यही कारण है कि विवेक बिंद्रा जी के यूट्यूब चैनल पर 21 मिलियन से ज्यादा Subscribers उनके साथ जुड़े हुए हैं
संदीप महेश्वरी के यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है
इस मामले पर दोनों के बीच तर्क वितर्क और बहस का सिलसिला जारी है. संदीप महेश्वरी के यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया के अलग प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर देखे जा सकते हैं. दोनों के बीच उपजा यह मामला अभी विराम लेने के हालात में नहीं दिख रहा है। और इसमें आज एक और वीडियो सामने आया। ऐसी ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे|