Khan Sir Biography : GF, Net Worth, Age, Lifestyle मशहूर शिक्षक जो करते है हर स्टूडेंट के दिलो पे राज आइए जानते है उनसे जुड़ी दिलचस्प बातो को विस्तार से

Ankur
7 Min Read

बिहार नही इस राज्य में जन्मे है Khan Sir

यूपी के गोरखपुर में एक आर्मी परिवार में 1993 में जन्मे तथा इनकी शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक (B.Sc) तथा परास्नातक (M.Sc) करने के बाद बिहार आकर अपने पढ़ाने के अंदाज से एक युवा अचानक से छा जाता है और उसके पढ़ाने के तरीके के सब मुरीद हो जाते हैं। यूट्यूब पर उनकी वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और उनकी सरलता और देशी अंदाज के लिए काफी लोग पसंद करते हैं। हम बात कर रहे हैं खान सर (Khan Sir) पटना के बारे में।

Khan Sir कौन हैं

Khan Sir के असली नाम को लेकर काफी मतभेद है कोई फैजल खान तो कोई अमित सिंह बताता है। खान सर से इस बारे में एक न्यूज चैनल द्वारा पूछे जाने पे खान सर ने इस बात का जवाब बहुत ही रोचक अंदाज में दिया की मैं हिंदुस्तानी हूं और मेरी यही पहचान है।

Khan GS Research Centre की शुरुआत

खान सर ने खुलासा किया कि जब उन्होंने एक कोचिंग सेंटर शुरू किया और लोकप्रियता हासिल की, तो कुछ लोगों ने उनके सेंटर को अवैध रूप से हासिल करने की कोशिश की। शुरुआत में वह इससे काफी निराश हुए लेकिन फिर कुछ पूर्व छात्रों की मदद से एक नया कोचिंग सेटअप बनाया। यह बाधाओं का अंत नहीं था क्योंकि कुछ लोगों ने उनके नए कोचिंग सेटअप पर बम भी फेंके।

ये गुंडे विशेष रूप से इस बात से नाराज थे कि खान सर ने यूपीएससी उम्मीदवारों से कम फीस ली थी। खान सर कठिनाइयों से बेपरवाह रहे और अंततः ऑनलाइन शिक्षण के बाद कोरोनोवायरस समय में अभूतपूर्व प्रसिद्धि प्राप्त की थी।

आज, खान सर कई छात्रों को सरकारी नौकरी परीक्षाओं को पास करने के उनके उद्देश्य को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। हालाँकि, वह किसी भी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके। एक यूट्यूब वीडियो में खान सर ने यह भी बताया कि किस चीज़ ने उन्हें शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। उनके अनुसार, उन्हें अपना बचपन अत्यधिक गरीबी में बिताना पड़ा और उनके पास जीवनयापन के सीमित साधन थे।

Youtube पे सबसे लोकप्रिय हैं Khan Sir

पटना के रहने वाले Khan Sir यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय शिक्षक में से एक हैं। उनकी एक वीडियो को लाखों लोग देखते हैं लाइक करते और शेयर करते हैं। अपने देशी और सहज अंदाज में पढ़ाने के कारण वे एकाएक चर्चा का विषय बन गए थे, लेकिन उनकी सफलता की राह भी आसान नहीं रही है।

कोरोना के समय फेमस हुए

Khan Sir की सफलता के पीछे उनका सरल स्वभाव और उनकी कड़ी मेहनत है। पटना आने पर पहले उन्होंने कोचिंग इंस्टिट्यूट खोला था, जो नहीं चल सका। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और यूट्यूब पर खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan Gs Research Centre) नाम से एक चैनल खोल दिया।

कोरोना काल में भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा इंटरनेट तथा यूट्यूब का उपयोग किया था और उस दौरान उन्होंने खान सर की अलग अंदाज वाली वीडियो देखी। इसके बाद खान सर फेमस होते चले गए। बता दें कि यूट्यूब चैनल पर खान सर के करीब 2.22 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। वे बड़ी ही सरलता और गहन रूची के साथ मानचित्र, करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स समझाते हैं जिसे लोग काफी पसंद भी करते। आप उनके विडियोज पे लाखो में व्यूज आते है इससे अंदाजा लगाया जा सकता की ये स्टूडेंट्स के कितने पसंदीदा शिक्षक में से एक हैं।

Khan Sir Controversy

कांग्रेस नेता भी कर चुकी हैं गिरफ्तारी की मांग

खान सर एक बार फिर चर्चा में थे, लेकिन तब उनकी गिरफ्तारी की मांग उठी थी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे खान सर उदाहरण दे रहे थे कि कैसे एक वाक्य का अर्थ बदल जाता है जब ‘सुरेश’ नाम की जगह ‘अब्दुल’ हो जाता है। लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने भी उनकी इन वीडियो पर ऐतराज जताते हुए नफरत फैलाने का आरोप लगाया था।

Khan Sir का असली नाम और उनकी Girlfriend का नाम

Khan Sir से अपने बारे ज्यादा जानकारी बताने से बचते है तथा वह इन सब चीजों को प्राइवेट रखना ही पसंद लेकिन कुछ यूट्यूब चैनल तथा न्यूज चैनल की बात करो तो वह फैजल खान तो कोई अमित सिंह बताता है । और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई भी जानकारी नही उपलब्ध है।

InstagramClick Here
FacebookClick Here
X (Twitter) Click Here
YoutubeClick Here
latestinhindi(Telegram) Click Here

Khan Sir रियल्टी शो तथा न्यूज चैनल इंटरव्यू में

Khan Sir का कई बड़े रियल्टी शो में भी जा चुके है उन्हे अलग-अलग रियल्टी शो में भी बुलाया जाता है वह Big B के साथ भी मंच साझा कर चुके है पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति, बड़ा भारत by विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल चैनल पे भी जा चुके हैं। तथा वह पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में भी जा चुके हैं। तथा उनके न्यूज चैनल पे जाने की बात करे तो ABP न्यूज, Lallantop जैसे शो पे जा चुके है

कौन बनेगा करोड़पति शो
बड़ा भारत शो by विवेक बिंद्रा

Khan Sir Networth

Khan Sir के कुल सम्पत्ति की बात करे तो उनकी आय के कई स्रोत है जैसे यूट्यूब, कोचिंग संस्थान, ऑनलाइन ऐप पे पढ़ाने के माध्यम से आय है हालांकि उनके तरफ आय की कोई पुष्टि नहीं हुईं है एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर यूट्यूब से 10-12 लाख रुपये मासिक कमाते हैं और उनकी कुल नेट वर्थ 5 करोड़ रुपये है।  ऐसी ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे|

Share This Article