Future का Smart Phone, क्या कभी आपने सोचा है कि आपके और हमारे हाथ में यह जो महंगा स्मार्टफोन है, यह भविष्य में और कितना स्मार्ट हो सकता है? क्या आपको ऐसा लगता है कि यह स्मार्टफोन भी अब आउटडेटेड हो रहा है, पुराना हो चुका है?
मोबाइल फोन से स्मार्टफोन तक का सफर
जब पहली बार मोबाइल फोन हमारे हाथ में आया तो हमने इसे सबसे बड़ा जादू माना था कि ऐसा कैसे हो सकता है कि आप कहीं भी घर से बाहर गाड़ी में जाते हुए, पैदल चलते हुए किसी भी जगह फोन पर बात कर सकते हैं। सबसे पहले जब फोन आया तो यह कॉल करने के लिए था। फिर मोबाइल फोन में कैमरा जुड़ा। तो लोगों ने तस्वीरों में दुनिया को कैद करना शुरू कर दिया और मोबाइल फोन एक कैमरा बन गया। फिर उसके बाद इसमें इंटरनेट आया जिससे दुनिया की सारी दूरियां मिट गई। सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया को बस एक क्लिक की दूरी पर ला दिया। आज इसमें सब कुछ है।
Future का Smart Phone : अब स्मार्टफोन बन गया है AI powered जादूगर
अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद हमारा और आपका मोबाइल फोन एक ऐसा जादूगर बन गया है जो सोच सकता है। खुद से समझ सकता है। आपके अनुसार चंद सेकंड में आपकी दुनिया बदल सकता है। आपका होमवर्क कर सकता है। आपके लिए वीडियोस बना सकता है।
ChatGPT ने बदली AI की दिशा
2022 में चैट GPT आने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दुनिया को एक नई दिशा दी। जिससे सॉफ्टवेयर बनाना, जानकारी खोजना, अपनी कल्पना के अनुसार तस्वीरें, वीडियोस बनाना सब कुछ संभव हो गया। और यह सब केवल एक क्लिक करने से आज संभव है।
AI का अगला कदम: सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर तक
अभी तक हम यह सोचते हैं कि हर मोबाइल फोन कंपनी कहती है कि इसके अंदर एआई है और हम सोचते हैं यह लेटेस्ट है। इसके आगे कुछ नहीं। लेकिन अब एक बार फिर ओपन एआई नाम की कंपनी के सैम ऑल्टमैन ने Apple कंपनी के पूर्व डिजाइनर जॉनी आईव के साथ एक नई डील की है। और यह वही जॉनी आईव हैं जिन्होंने Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स के साथ मिलकर iPhone, iPod और Mac जैसे प्रोडक्ट्स बनाए।
₹56,000 करोड़ की बड़ी डील
जॉनी की कंपनी iO के साथ Open AI ने ₹56,000 करोड़ की डील की है। जिसके तहत वह एक नए एआई डिवाइस के जरिए अब सॉफ्टवेयर के साथ-साथ हार्डवेयर क्षेत्र में भी कदम रख रही है। यह ओपन एआई की अब तक की सबसे बड़ी डील है। सैम ऑल्टमैन का मानना है कि स्टार्टअप्स के तमाम प्रयासों के बावजूद एआई अभी भी केवल मोबाइल एप्स तक ही सीमित है और वो अब इसे एक फिजिकल डिवाइस के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।
कैसा होगा यह नया डिवाइस?
अब ये नया डिवाइस कैसा होगा यानी आज जो हम आपसे बात कर रहे हैं वो ये है कि भविष्य में जो आपका स्मार्टफोन होगा वो कैसा होगा?
हर कदम पर चमत्कार
जब स्मार्टफोन आया था तब अपने आप में एक चमत्कार था। फिर जब इसमें इंटरनेट आया तो वह एक नया चमत्कार मिला। फिर जब इसमें मोबाइल एप्स आ गए, सोशल मीडिया आ गया, वो एक अलग चमत्कार है। तरह-तरह के फिल्टर्स आ गए। तरह-तरह के कैमरे आ गए। यह अपने आप में एक चमत्कार है।
अगला चमत्कार जल्द आ सकता है
लेकिन क्या कुछ ऐसा होने वाला है जो अब आपको एक और चमत्कार की तरह दिखाई देगा? इस डिवाइस की पूरी जानकारी अभी नहीं आई है। अगले साल तक आने की उम्मीद है।
स्क्रीनलेस और कोर डिवाइस का युग
लेकिन जो अलग-अलग एक्सपर्ट्स हैं, एनालिस्ट्स हैं, वो यह कहते हैं कि यह डिवाइस पारंपरिक डिवाइस या पारंपरिक फोन जैसा नहीं होगा बल्कि यह एक कोर डिवाइस के रूप में काम करेगा जिसका उपयोग लैपटॉप और स्मार्टफोन के साथ किया जा सकेगा।
इस डिवाइस में आपके आसपास के वातावरण को समझने के लिए कैमरा और माइक्रोफोन तो लगे हो सकते हैं और यह डिवाइस बिना स्क्रीन के भी हो सकता है।
AI डिवाइसेस का युग
आने वाले समय में संभव है कि मोबाइल फोन की जगह लोग एआई डिवाइस का इस्तेमाल करने लगें और हम एआई और एआई डिवाइसेस के युग में शायद अब बहुत जल्दी प्रवेश करने वाले हैं।
मोबाइल फोन का अंत?
तो आज बड़ी बात यह है कि हो सकता है कुछ समय के बाद आपको मोबाइल फोन की आवश्यकता ही ना पड़े। आप एक एआई डिवाइस अपने पास रखेंगे। वो एआई डिवाइस आपके सारे दूसरे डिवाइसेस को संचालित करेगा और वो आपका दोस्त भी बन जाएगा। आपका गाइड भी बन जाएगा और हर वो काम जो आपके दिमाग में चल रहा है वह कर पाएगा।
सोचिए और काम हो जाएगा
आने वाले दिनों में हो सकता है कि आपको अपना फोन पर नंबर डायल करने की आवश्यकता ही ना पड़े। आप जैसे ही सोचेंगे वह डिवाइस उस व्यक्ति को कॉल करके आपकी बात करा देगा।
Leave a Reply