Rockstar Games कम्पनी बहुत जल्द ही Grand Theft Auto 6 (GTA 6) को लाने वाली है। इस कम्पनी ने अपने अपकमिंग गेम का ट्रेलर यूट्यूब पे लॉन्च किया है। इस गेम का ट्रेलर लॉन्च होते ही वीडियो स्ट्रीमिंग तथा सोशल मीडिया पे तबाही मचा दी है। Grand Theft Auto 6 (GTA 6) को जबरजस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 24 घंटे के भीतर ही इसके ट्रेलर को 90 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुका है।
GTA 6 के ट्रेलर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Rockstar Games की तरफ से GTA 6 (Grand Theft Auto 6) का ट्रेलर यूट्यूब पे रिलीज किया गया था। रिलीज होते ही यह ट्रेंडिंग में आ गया और गेमर्स को पसंद भी आने लगा जिसके कारण देखते ही देखते अच्छा रिस्पॉन्स गेमर्स की तरफ से देखने को मिलने लगा, इसके ट्रेलर को इतना पसंद किया जाने लगा की व्यूज ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। फैंस GTA 6 का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की इसके ट्रेलर पे 8 मिलियन से ज्यादा कॉमेंट किए गए है।
रिकॉर्ड ब्रेकर Grand Theft Auto 6
GTA 6 के ट्रेलर ने कई सारे रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया है। यह यूट्यूब पे अबतक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला नॉन म्यूजिक वीडियो बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विश्वप्रसिद्ध यूट्यूबर MrBeast के पास था। उनके एक वीडियो ने 59.4 मिलियन व्यूज हासिल किए थे। Grand Theft Auto 6 यूट्यूब पर 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो भी बन गया है। इसके ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 1 करोड़ से भी लाइक्स भी मिल चुके है। ऐसी ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे|
इस प्लेटफॉर्म पे रिलीज होगा Grand Theft Auto 6
Rockstar Games, Grand Theft Auto 6 को 2025 में लॉन्च करने वाली है। इसके पहले कंपनी ने 2013 में Grand Theft Auto 5 को लॉन्च किया था। 10 साल बाद इसके ट्रेलर को लॉन्च करते ही इनके फैंस के बीच में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कम्पनी आने वाले दिनों में इस गेम के कई सारे ट्रेलर लॉन्च करने वाली है। Rockstar Games इस अपकमिंग गेम को Xbox और Play Station 5 पर लॉन्च करेगी। कम्पनी ने Youtube के अलावा X (Twitter), Instagram आदि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस समय Rockstar Games के पास Youtube पे 10 मिलियन से ज्यादा Suscriber है तथा X (Twitter) पे 18.9 मिलियन फॉलोवर है और इंस्टाग्राम पे 28.8 मिलियन फॉलोवर है। इससे ये पता लगता है की इस के कितने जबरदस्त फैन फोलोइंग सोशल मीडिया पर भी है।
GTA (Grand Theft ऑटो) का इतिहास
इस गेम (Grand Theft Auto) के इतिहास के बारे में जाने तो यह एक प्रकार का एडवेंचर्स और एक्शन बेस्ड गेम है। जो पहली बार 1997 में Grand Theft Auto 1 के नाम से लॉन्च किया गया था। इसके प्रकाशक: बीएमजी इंटरएक्टिव, डेवलपर: डीएमए डिज़ाइन, एक्सपेंशन और डीएलसी: ग्रैंड थेफ्ट ऑटो: लंदन 1969 (1999), ग्रैंड थेफ्ट ऑटो: लंदन 1961 (1999) था।