iPhone 17 Series Launch: Price, Features और Big Changes

iPhone 17

iPhone 17 Price in India और Variants

Apple ने आखिरकार अपनी नई iPhone 17 series को launch कर दिया है और इस बार pricing को लेकर काफी चर्चा हो रही है। भारत में iPhone 17 की कीमत ₹83,000 से शुरू होती है। इसके साथ ही Apple ने एक नया मॉडल iPhone Air भी पेश किया है जिसकी कीमत ₹1,20,000 रखी गई है। वहीं, iPhone 17 Pro पिछले साल की ही तरह ₹1,35,000 से शुरू होता है जबकि सबसे महंगा iPhone 17 Pro Max अब ₹1,50,000 में मिलेगा। खास बात यह है कि इस बार सभी iPhones की base storage 256GB से शुरू होगी, यानी अब 128GB variant हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

Design और नए Colors

डिज़ाइन की बात करें तो iPhone 17 का look काफी हद तक iPhone 16 जैसा ही है, लेकिन इस बार Apple ने color options में बड़ा बदलाव किया है। iPhone 17 को Lavender, Sage, Miss Blue, Black और White जैसे fresh colors में launch किया गया है। iPhone Air को Face Black, Cloud White, Light Gold और Sky Blue जैसे pastel shades मिले हैं। वहीं iPhone 17 Pro models Silver, Blue और नए Orange color में आए हैं। Apple ने durability को बढ़ाने के लिए पूरे lineup में Ceramic Shield 2 का इस्तेमाल किया है जो पिछले generation से तीन गुना ज्यादा scratch resistant है।

iPhone 17 Display Features

Apple ने पहली बार non-pro iPhones को भी पूरी importance दी है और यही सबसे बड़ा surprise है। iPhone 17 और iPhone Air दोनों में अब 120Hz ProMotion Display, Always-On Display और LTPO Panel दिया गया है। इसके साथ ही anti-reflective coating और thinner bezels भी display experience को और बेहतर बनाते हैं। iPhone 17 की screen size 6.3 inches है जबकि iPhone Air थोड़ा बड़ा 6.5 inches display लेकर आता है। Apple ने इस बार नॉन-प्रो models को इतनी power दी है कि display के मामले में यह अब Pro models से पीछे नहीं हैं।

iPhone 17 Performance और A19 Chipset

Performance की बात करें तो नए वाले iPhone में नया A19 chip लगाया गया है जो A18 की तुलना में 20% faster है। इसमें six-core CPU और five-core GPU दिया गया है। iPhone Air को और powerful बनाने के लिए A19 Pro chip इस्तेमाल किया गया है जिसमें second generation Dynamic Caching और तीन गुना बेहतर AI performance मिलती है। iPhone 17 Pro और Pro Max में भी यही A19 Pro chip है लेकिन एक extra GPU core के साथ आती है जिससे इनकी AI performance पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़ गई है।

iPhone 17 Battery Life और Charging

Apple हमेशा की तरह battery capacity के exact numbers share नहीं करता लेकिन कंपनी का दावा है कि iPhone 16 की तुलना में iPhone 17 users को आठ घंटे ज्यादा video playback मिलेगा। Charging speed के बारे में बस इतना बताया गया है कि phone 20 minutes में 50% तक charge हो जाएगा। iPhone Air में slim design के कारण Apple ने नया thin MagSafe pack भी introduce किया है और कंपनी का कहना है कि इसके साथ users को 40 hours तक video playback मिल सकता है।

iPhone 17 Camera Upgrades

iPhone 17 में नया dual fusion camera system है जिसमें 48MP ultra-wide और main sensor से 2x telephoto mode मिलता है। Front camera अब 18MP का है और Center Stage feature सपोर्ट करता है।
iPhone Air में 48MP Fusion camera है जो multiple focal lengths (26mm, 28mm, 35mm, 52mm) देता है।
Pro models में सभी cameras 48MP fusion sensors हैं, जिससे users आठ focal lengths पर shoot कर सकते हैं। Telephoto lens अब 4x zoom तक है लेकिन बड़ा sensor portraits को बेहतर बनाता है। साथ ही Apple ProRes RW video support भी मिलता है।

Special Features

iPhone Air को सबसे thin iPhone बताया जा रहा है जिसकी thickness सिर्फ 5.6mm है। इसकी body Grade 5 Titanium से बनी है और पीछे की तरफ भी Ceramic Shield 2 दिया गया है जिससे scratch resistance और बढ़ गया है। इसमें नया Apple N1 modem है जो Wi-Fi 7 और Bluetooth 6 को support करता है। हालांकि इसकी biggest drawback यह है कि यह phone केवल eSIM variant में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर iPhone 17 Pro series में heating issue solve करने के लिए नया aluminum alloy frame और vapor cooling chamber दिया गया है जिससे sustained performance 40% तक improve होने का दावा किया गया है।

 

लेटेस्ट हिंदी Updates के लिए : https://latestinhindi.com/

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join WhatsApp Group
WhatsApp